तिहाड़ जेल पहुंचे केजरीवाल, जेल नंबर 2 में रहेंगे

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। केजरीवाल को आज ईडी हिरासत खत्म होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने आगे कस्टडी नहीं मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया। केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं।

वह जिस जेल नंबर 2 में रहेंगे उसी में पहले उनके साथी और आप नेता संजय सिंह को रखा गया था। लेकिन केजरीवाल के पहुंचने से पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने हाई लेवल मीटिंग की और उन्हें दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। इसी तिहाड़ जेल में केजरीवाल के दूसरे साथी और मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया भी हैं। हालांकि, तीनों की मुलाकात होने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो ये कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है। केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वो सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बल्कि जेल से सरकार चलाएंगे।

Related Articles

Back to top button