वडोदरा में केजरीवाल का दावा, 2027 में सत्ता से बाहर होगी BJP

गुजरात में भाजपा के बढ़ते जनाधार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है...एक ओर जनता की भारी भीड़ जुट रही है..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गुजरात में भाजपा के बढ़ते जनाधार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है…एक ओर जनता की भारी भीड़ जुट रही है..

तो वहीं दूसरी ओर गुजरात की राजनीति में बड़ा संदेश देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा से ऐलान किया कि…2027 में जाएगी भाजपा, गुजरात के लोगों की सरकार आएगी…दरअसल, वडोदरा में आयोजित बूथ वॉलंटियर्स के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया…इस दौरान केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि साल 2027 का विधानसभा चुनाव गुजरात के इतिहास में एक बड़ा मोड़ साबित होगा…उन्होंने दावा किया कि 30 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा की विदाई तय है और अब गुजरात के लोगों की अपनी सरकार बनने जा रही है…

केजरीवाल का ये भाषण सिर्फ एक चुनावी भाषण नहीं था…बल्कि इसमें गुजरात की मौजूदा हालात, भाजपा के लंबे शासन की विफलताएं, कांग्रेस की कमजोरी और आम आदमी पार्टी के विकल्प के रूप में उभरने की पूरी तस्वीर सामने रखी गई…अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि गुजरात में भाजपा ने पिछले तीन दशकों से डर, जेल और भ्रष्टाचार के सहारे शासन किया है…उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को इतना डरा दिया था कि कोई खुलकर सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करता था…लेकिन अब हालात बदल रहे हैं….अब गुजरात के लोगों के मन से डर निकल चुका है…

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन में आम जनता को डराने का काम किया…आंदोलन करने वालों को जेल में डाला और आवाज उठाने वालों को कुचलने की कोशिश की…लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि डर से नहीं, हक की लड़ाई से बदलाव आता है…केजरीवाल ने कहा कि आज गुजरात में एक नई हवा चल रही है….लोग अब खुलकर भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं….उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने घरों में चुपचाप शिकायत करते थे…लेकिन अब सड़कों पर उतरकर सवाल पूछ रहे हैं….ये इस बात का संकेत है कि भाजपा का डर अब टूट चुका है…उन्होंने दावा किया कि यही बदलाव 2027 में भाजपा की हार और आम आदमी पार्टी की जीत की नींव बनेगा…

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक ताकत पर जोर देते हुए कहा कि आज गुजरात में आप का संगठन तेजी से फैल रहा है….उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं का जोश और जज़्बा बता रहा है कि गुजरात में बदलाव होकर रहेगा…वडोदरा में हुए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में साफ़ दिखा कि अब गुजरात डर से नहीं, हक़ और सम्मान की राजनीति से चलेगा। 30 साल की नाकामी, भ्रष्टाचार और दमन के ख़िलाफ़ अब ज़मीन से उठी आवाज़ भाजपा की नींद उड़ाने वाली है।

कुल मिलाकर दोस्तों, गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हैं….लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं…आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कमर कस ली है…अरविंद केजरीवाल के मुताबिर, अब गुजरात में आम आदमी पार्टी का संगठन इतना मजबूत हो चुका है कि…भाजपा का संगठन भी उसके सामने छोटा पड़ने लगा है…उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से खड़े हैं और जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं…यही वजह है कि भाजपा बौखलाई हुई है और आप नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है…

यही नहीं केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि…गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ये सम्मेलन सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि डर और तानाशाही के ख़िलाफ़ जनआंदोलन है। 30 साल से BJP ने डर, जेल और भ्रष्टाचार के दम पर राज किया है। किसानों, आदिवासियों और आवाज़ उठाने वाले हर शख़्स को जेल में डाला गया, लेकिन अब गुजरात के लोगों के मन से डर निकल चुका है। 2027 में सत्ता बदलेगी और अन्याय करने वालों को जनता जवाब देगी।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल भाजपा पर तो आक्रमक थे ही…साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि गुजरात की जनता को कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है…उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद मानती है कि वह भाजपा को हरा नहीं सकती…केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा सरकार से सरकारी ठेके मिलते हैं…इसी वजह से कांग्रेस भाजपा के खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठा पाती…अगर कांग्रेस नेता बोलेंगे, तो उनके ठेके बंद हो जाएंगे…

इसके साथ ही केजरीवाल ने अपने भाषण में वडोदरा के पांच भाजपा विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी का भी जिक्र किया…उन्होंने कहा कि गुजरात में हालात इतने ख़राब हो चुके हैं कि BJP के अपने 5 विधायकों को CM को चिट्ठी लिखकर कहना पड़ा कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आज गुजरात में सरकार से कोई काम करवाना जंग लड़ने जैसा हो गया है। अधिकारी खुद को जनता से ऊपर समझकर मनमानी कर रहे हैं, किसी की सुनवाई नहीं हो रही।

इन सभी आरोपों के साथ ही केजरीवाल ने विश्वास के साथ कहा कि 2027 में गुजरात में भाजपा जाएगी और गुजरात के लोगों की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात को वही सम्मान और विकास लौटाएगी, जिसका सपना गुजरातियों ने देखा है..उन्होंने कहा कि यह शुरुआत वडोदरा से हो चुकी है और जल्द ही पूरा गुजरात इस बदलाव का हिस्सा बनेगा……ऐसे में अब देखना होगा कि क्या सच में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के ये सभी दावे 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सच साबित होंगे…..और क्या सच में 30 साल बाद गुजरात से बीजेपी की सरकार का सफाया होगा?

Related Articles

Back to top button