केजरीवाल ने सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी, कहा- तिहाड़ प्रशासन के बयान झूठे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीमारी और इंसुलिन को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग चल रही है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीमारी और इंसुलिन को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग चल रही है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़कर काफी दुःख हुआ है। केजरीवाल ने आगे कहा कि तिहाड़ के दोनो बयान झूठे हैं, मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं। मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। शुगर 250 से 320 के बीच जाती है। AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं हैं AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीसी के जरिए डॉक्टर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री का कंसल्टेशन कराया। एम्स के सीनियर डायबिटीज स्पेशलिस्ट के अलावा आरएमओ तिहाड़ और एमओ तिहाड़ भी वीसी के दौरान मौजूद रहे। उस समय डॉक्टर CGM (ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर) का पूरा रिकॉर्ड और केजरीवाल द्वारा लिए जा रहे आहार और दवाओं का पूरा विवरण लिया। मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल द्वारा न तो इंसुलिन का मुद्दा उठाया गया और और न ही डॉक्टर ने उन्हें इसके प्रयोग का सुझाव दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केजरीवाल को परामर्श प्रदान किया है।
  • केजरीवाल को निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई है।
  • जिसका मूल्यांकन और समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button