कोर्ट में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत, भड़की AAP ने कहा- BJP ने फ़र्जी केस में CM को करवाया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुधवार (26 जून) को कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुधवार (26 जून) को कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान कोर्ट को अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका शुगर लेवल डाउन हो रहा है। उन्हे घबराहट हो रही है। इसके बाद उन्हें कोर्ट रूम से बाहर दूसरे रूम में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें चाय और बिस्किट खिलाने के लिए कोर्ट रूम से बाहर लाया गया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। दरअसल, आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां से कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हो गया है।
AAP ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
केजरीवाल की कोर्ट में तबीयत बिगड़ने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ”तानाशाह ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी हैं आज जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने की पूरी संभावना थी तो बौखलाहट में BJP ने फ़र्जी केस के ज़रिए CBI से केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करवा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि CBI, केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची, जहां उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत नीचे गिर गया। तानाशाह, तुम कितने भी जुल्म ढा लो, केजरीवाल ना ही झुकेगा और ना ही टूटेगा।
CM केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी का किया विरोध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से उस याचिका को वापस ले लिया जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।केजरीवाल के वकील ने सीबीआई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है। केजरीलाल के अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने CBI के गिरफ्तारी के फैसले पर आपत्ति जताई है। क्योंकि पिछले साल अप्रैल में एजेंसी ने उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की थी।