पंजाब विधान सभा चुनाव, केजरीवाल का नया दांव, बोले जनता तय करे सीएम का नाम

आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जारी किया फोन नंबर

अगले हफ्ते सीएम चेहरे के ऐलान का किया वादा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मोहाली। पंजाब विधान सभा चुनाव में सीएम चेहरे पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से अगले हफ्ते सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा, यह जनता तय करेगी। इसके लिए जनता अब अपनी राय दे पाएगी। इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है। 17 नवंबर तक लोगों को इस पर राय देनी होगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर देखने में आया कि पार्टियों के बड़े नेता अपने बेटे, बहू या अपने घरवालों को सीएम बना देते हैं। भगवंत मान हमारे नेता हैं। हम कमरे में बैठकर कह रहे थे कि भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित कर देते हैं लेकिन भगवंत मान की राय थी कि आम लोगों से हमारी पार्टी बनी है। ऐसे में यह काम भी आम जनता को सौंपा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब सीएम का चेहरा जनता खुद तय करेगी। लोगों सीएम चेहरे के लिए 70748 70748 नंबर पर फोन, एसएमएस, अपनी आवाज रिकॉर्ड कर छोड़ सकते हंै। इस नंबर पर 17 तारीख को शाम पांच बजे तक लोग राय दे पाएंगे। जो जनता की पसंद होगी, उसी चेहरे को सीएम चेहरा बनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नेता बाहर का हुआ तो भगवंत मान उसे आगे लेकर आएंगे। आप नेता भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां लोगों पर सीएम थोपती है। वह कोटे से तय करती है। लोगों को बांटती हैं। सीएम ने लोगों के सुख दुख में काम आना होता है। सीएम पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है। ऐसे में नंबर जारी करने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button