भाजपा-आरएसएस देश के लिए काम करते हैं : किशन

  • केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना के सीएम पर साधा निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की भाजपा और आरएसएस को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से जोडऩे संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कहा कि भाजपा और आरएसएस देश और लोगों के लिए काम करते हैं। किशन रेड्डी से रेवंत रेड्डी के नई दिल्ली में दिए गए इस कथित बयान के बारे में पूछा गया था कि बीआरएस, आरएसएस और भाजपा एक ही हैं।
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी क्या कहते हैं, क्यों कहते हैं और किस संदर्भ में कहते हैं, इसे गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है। हमें मुख्यमंत्री क्या कहते हैं, इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न तो आरएसएस और न ही भाजपा को रेवंत रेड्डी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button