‘राज्य सरकार न्याय के नाम पर कर रही छल’

  • पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप- भ्रष्टाचार के साथ हो रहा गठजोड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर सरकार के खिलाफ एसीबी के एक अधिकारी के तबादले को लेकर कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और शक्तिशाली लोगों के बीच गठजोड़ का प्रमाण बताया और सवाल उठाया कि क्या जम्मू-कश्मीर सरकार न्याय और जवाबदेही के प्रति गंभीर है। सरकार ने एसीबी के एसएसपी अब्दुल वहिद, जिन्हें हाल ही में एसीबी के एआईजी के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसका तबादला होम डिपार्टमेंट में किया है।
वह श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने इसके दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ असंतुलित संपत्ति के मामले दर्ज किए थे। महबूबा मुफ्ती ने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा अब्दुल वहिद और उनके सहयोगियों को एसीबी से हटाना उन अधिकारियों के लिए जोखिम को उजागर करता है जो भ्रष्टाचार का सामना करते हैं। यह भ्रष्ट और शक्तिशाली लोगों के बीच गठजोड़ को उजागर करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार की जांच के बहाने कश्मीरियों की संपत्तियों पर छापेमारी करने के असली इरादों को दिखती है। महबूबा ने इस कदम को सार्वजनिक रूप से घोटाले का खुलासा करने वाले को दंडित करने के रूप में बताते हुए सरकार की न्याय और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया।

पीएम मोदी ने जो वादा किया वो पूरा कर दिखाया : फारूक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश किए। साथ ही देश-दुनिया में अमन चैन खुशहाली रहे, उसको लेकर दुआ की। जियारत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुआ में ख्वाजा गरीब नवाज से उन्होंने मांग की है कि मुसलमान पर जो मुश्किलें आ रही हैं, उसे जल्द समाप्त करें। फारूक ने दुआ किया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग काबू पाया जा सके, इसके लिए भी दुआ की गई और अमेरिका को फिर से आबाद करने की भी दुआ की गई। जम्मू-कश्मीर के चुनाव में नेशनल काफ्रेंस को जो बहुमत मिला, उसका भी धन्यवाद दिया गया। जम्मू-कश्मीर में बदहाली भी दूर हो, जम्मू-कश्मीर में अस्पताल और स्कूलों के जो हाल बदहाल हैं, उसे सही करने की दुआ की गई।

Related Articles

Back to top button