छोटी दिवाली पर बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व, जानिए विस्तार से
पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरूआत हो चुकी है और इसका दूसरा दिन, जिसे छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या काली चौदस के नाम से जाना जाता है, पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरूआत हो चुकी है और इसका दूसरा दिन, जिसे छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या काली चौदस के नाम से जाना जाता है, पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।
पांच दिनों के दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. दिवाली पर्व का आज दूसरा दिन है. आज देश भर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, काली चौदस और रूप चौदस भी कहा जाता है. छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की भी पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.
मान्यता है कि हनुमान जी ने इसी दिन जन्म लिया था. ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान जी की इस दिन विशेष पूजा करने से सभी दुख और पाप नष्ट हो जाते हैं. इस दिन बजरंगबली के लिए दीपक जलाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन बजरंगबली को कौन-से दीपक जला सकते हैं?
सरसों के तेल का दीपक
नरक चतुर्दशी की रात बजरंगबली की पूजा के समय सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली के सामने सरसों के दीपक जलाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
आटे का दीपक
नरक चतुर्दशी के दिन बजरंगबली की आराधना के समय आटे का दीपक जलाना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन आटे का दीपक जलाते समय चमेली के तेल का उपयोग करें. ऐसा करने से हनुमान जी शनि दोष से जुड़ी सभी बाधाएं दूर करते हैं.
चौमुखी दीपक
नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. हनुमान जी के लिए यह दीपक जलाकर घर के ईशान कोण में रखें. चौमुखी दीपक शुद्ध देशी घी या सरसों के तेल का जलाएं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी की तिथि आज यानी 19 अक्तूबर को दोपहर 1:51 बजे शुरू होगी. ये तिथि कल यानी 20 अक्तूबर को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी. इस दौरान छोटी दिवाली की पूजा आज रात में होगी. पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय आज रात 11:41 बजे से लेकर 20 अक्तूबर की मध्यरात्रि 12:31 बजे तक रहेगा. इस समय हनुमान जी की आराधना करें.


