फिल्म ‘इमरजेंसी’ OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज, जानिए अपडेट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयान की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। कंगना रनौत की हालिया रिलीज इमरजेंसी काफी जोर-शोर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई। लेकिन इस बीच अब पॉलिटिकल ड्रामा OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कंगना रनौत ने इसकी अनाउंसमेंट खुद की है।

कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट शेयर कर फिल्म की OTT रिलीज डेट का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘इमरजेंसी 17 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।इस फिल्म में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं। जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं।
आपको बात दें कि यह फिल्म 1975 से 1977 तक इंदिरा गांधी की ओर से घोषित ऐतिहासिक आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है। कंगना ने न केवल फिल्म में अभिनय किया बल्कि इसका निर्देशन भी किया। इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी हैं। ऐसे में अब OTT रिलीज डेट को लेकर कंगना ने खुलासा कर दिया है। नेटफ्लिक्स पर अगले महीने यानी 17 मार्च को ये फिल्म स्ट्रीम होगी। इसका मतलब है कि अभी फैंस को लगभग एक महीना और कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ओटीटी पर आने का इंतजार करना होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=kUJIUzZQBU

Related Articles

Back to top button