Land For Job Scam: लालू और तेजस्वी यादव को ईडी का समन
नई दिल्ली। ईडी ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज समन भेजा है। ईडी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए 22 दिसंबर को पेश होने को कहा है। तो वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को केस में सवाल-जवाब करने के लिए 27 दिसंबर को बुलाया गया है। दरअसल, आरोप है कि लालू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली।
दरअसल, सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ भर्ती के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। आरोप लगाया गया कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर समूह डी में एवजी की नियुक्ति हुई। साल 2004 से 2009 के बीच हुई इस नियुक्ति में लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली। इसके बाद भी नियुक्त किए गए पटना के निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में एवजी के रूप में नियुक्त कर दिया गया।