भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 42 दिनों तक लखनऊ-कानपुर समेत कई ट्रेनें रद्द

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर-लखनऊ जाने वाली 32 ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेनें, 30 मार्च के बाद ही चल सकेंगी। दरअसल, रेलवे ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं इसके अलावा कई ट्रेनों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में  इसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा पर पड़ने वाला है।

आपको बता दें कि अगर आप कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग से सफर करने वाले हैं, तो 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेन संचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है। इस कारण 32 ट्रेनें इस रूट पर निरस्त रहेंगी, जबकि 42 ट्रेनें बदले हुए रास्तों से चलेंगी।

42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत अन्य रूटों की नीलांचल, शताब्दी जैसी 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण होली के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस मामले में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि एक बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण रोजाना 9 घंटे के लिए रेलखंड बंद रहेगा।

1 मई तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द

 20 मार्च से 1 मई तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जैसे 51813/14 झांसी-लखनऊ और 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू। वहीं कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी, जैसे 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद 150 मिनट और 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से चलेंगी।

कुछ ट्रेनें अब लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी, जैसे गोरखपुर आनंदविहार, मऊ आनंदविहार, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा आनंदविहार और 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ. ये ट्रेनें कानपुर, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वहीं इसके अलावा, कुछ ट्रेनें जैसे 20921/22 लखनऊ-बांद्रा, 19670/69 पाटलिपुत्र-उदयपुर और 12179/80 लखनऊ-आगरा फोर्ट बदले रूट से लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलेंगी।

https://www.youtube.com/watch?v=GCllbq4OPfU

Related Articles

Back to top button