शर्मसार हुई पाकिस्तानी टीम, न्यूजीलैंड के हाथों झेलनी पड़ी करारी हार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही थी, जहां टीम खिताब जीतना तो दूर, एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी पाकिस्तानी टीम जीत को तरस गई है। इस बीच न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने पहले ही मैच में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी है। मेजबान न्यूजीलैंड ने रविवार (16 March) को क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले पाकिस्तान को 9 विकेट से पीट दिया। आपको बता दें कि इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने पांच मैचों की T-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा।
आपको बता दें कि सलमान आगा की अगुआई में नई टीम ने कमजोर शुरुआत की। जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी और काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को पूरी तरह दबाव में डाल दिया और मेहमान टीम को 91 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए जैमीसन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने भी 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि जकारी फाउलक्स ने 1 विकेट लिया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बाबर आजम और मोहम्मज रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है।
- न्यूजीलैंड के लिए टिम शेफर्ट (29 गेंद में 44 रन) की विस्फोटक पारी खेली है।
- फिन एलन 17 गेंद में नाबाद 29 रन और टिम रॉबिन्सन ने 15 गेंद में नाबाद 18 रन की पारी खेली।