वकील बना मास्टरमाइंड, 410 करोड़ का GST स्कैम उजागर
सीजीएसटी (CGST) अधिकारियों ने गाजियाबाद में एक बड़े फर्जी GST इनवॉइस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट के जरिए 410 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉइस जारी किए गए थे।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सीजीएसटी (CGST) अधिकारियों ने गाजियाबाद में एक बड़े फर्जी GST इनवॉइस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट के जरिए 410 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉइस जारी किए गए थे। मामले में विनय सिंह नाम के एक वकील को गिरफ्तार किया गया है, जिसे इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। जांच में सामने आया कि इस संगठित रैकेट के माध्यम से 73.70 करोड़ रुपए का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया था। टीम ने रैकेट से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए हैं। सीजीएसटी का कहना है कि फर्जी कंपनियों के नाम पर इनवॉइस बनाकर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।
इस बड़े टैक्स चोरी नेटवर्क को मास्टरमाइंड 40 से अधिक फर्जी फर्मों के जरिए से चल रहा था. मुख्य आरोपी की पहचान विनय सिंह के तौर पर हुई है, जो कि पेशे से एक वकील है. पूरे रैकेट को वो ही चल रहा था. आरोपी ने व्यक्तियों के KYCदस्तावेजों में जालसाजी कर खुद को ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव के रूप में पंजीकृत किया था. आरोपी सभी फर्जी फर्मों केGST पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल, TDS पोर्टल, व्यक्तिगत ईमेल खातों के यूजरनेम, पासवर्ड, और OTP अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर अकेले ही पूरा रैकेट चला रहा था. गाजियाबाद में पकड़ा गया CGST चोर
खुफिया इनपुट के आधार पर सीजीएसटी गाजियाबाद के एंटी-इवेजन सेल ने कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें फर्जी GST इनवॉइस जारी करने का खुलासा हुआ. आरोपी फर्जी तरीके से सरकारी राजस्व की चोरी करने की कोशिश में था. जांच टीम को आरोपी के पास से 410 करोड़ रुपए के फर्जी लेने-देने की इनवॉइस मिले हैं. उसने 73 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.आरोपी को 05 दिसंबर को CGST Act, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में जुटी टीम
आरोपी पर धारा 132 के तहत दंडनीय अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीजीएसटी विभाग इस मामले की ओर भी गहनता से आगे की जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि आखिर कैसे उसने सरकार को चूना लगाने की प्लानिंग तैयारी की थी.



