अफ्रीका दौरे के लिए लक्ष्मण होंगे टीम के कोच
- मुख्य कोच गौतम गंभीर आस्ट्रेलिया दौरे के चलते नहीं जाएंगे अफ्रीका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। भारतीय टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरान टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। हालांकि, भारतीय टीम का शेड्यूल इस दौरान बेहद व्यस्त रहेगा। एकतरफ जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने में व्यस्त होगी, वहीं दूसरी तरफ एक टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही होगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट नहीं खेलने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया है, जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव करते दिखेंगे।
वहीं इस सीरीज के लिए मुख्य कोच गंभीर दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे। बल्कि वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजा जा सकता है। वह भारतीय टीम के कोच होंगे। वहीं, गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डरबन, गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। पहला टी20 आठ नवंबर, दूसरा टी20 10 नवंबर, तीसरा टी20 13 नवंबर और चौथा टी20 15 नवंबर को खेले जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम तीन नवंबर के आसपास रवाना होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम के 10-11 नवंबर तक रवाना होने की उम्मीद है।
रमनदीप को मिल सकता है खेलने का मौका
टी20 विश्व कप विजेता हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे। दुबे की गैरमौजूदगी में रमनदीप सिंह को मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है। वह बड़े हिट लगाने में माहिर हैं। मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह मुख्य बल्लेबाज होंगे। रमनदीप सिंह ने अपनी शानदार लेट हिटिंग से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के पारी की शुरुआत करने की संभावना है। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई टीम में तीन मुख्य स्पिनर हैं, जबकि जितेश शर्मा, संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर होंगे।