पवार की डिनर मीट में नेता–उद्योगपति जुटे, अडानी रहे फोकस में
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP (SP) अध्यक्ष शरद पवार के 85वें जन्मदिन से पहले आयोजित डिनर पार्टी में देश के कई दिग्गज नेताओं और कारोबारियों ने शिरकत की।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP (SP) अध्यक्ष शरद पवार के 85वें जन्मदिन से पहले आयोजित डिनर पार्टी में देश के कई दिग्गज नेताओं और कारोबारियों ने शिरकत की। इस आयोजन में सबसे ज्यादा चर्चा उद्योगपति गौतम अडानी की मौजूदगी को लेकर रही, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।
पवार ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यह भव्य डिनर रखा। पार्टी में देशभर के तमाम नेताओं और कारोबार जगत के बड़े चेहरे शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे। हालांकि इस डिनर की सबसे बड़ी चर्चा गौतम अडानी की उपस्थिति को लेकर रही, जिससे राजनीतिक चर्चा और मीडिया कवरेज में तेजी आई। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस तरह के कार्यक्रम राजनीतिक और कारोबारी दुनिया के लिए अहम संपर्क का अवसर बनते हैं।
NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार 12 दिसंबर को 85 साल की उम्र पूरी कर लेंगे. अपने जन्मदिन पहले उन्होंने 10 दिसंबर की को दिल्ली के 6 जनपथ आवास पर डिनर आयोजित किया. इस आयोजन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भी पहुंचे.
गौतम अडानी ने खींचा हर किसी का ध्यान?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस डिनर इवेंट में हिस्सा लिया. उद्योगपति गौतम अडानी के कार्यक्रम में शामिल होने ने हर किसी का ध्यान खींचा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में शरद पवार के साथी लगातार अडानी का नाम लेकर सरकार को घेरने का काम करते रहते हैं. इसलिए गौतम अडानी की मौजूदगी की चर्चा ज्यादा हो रही है. ऐसा कहा जाता है कि शरद पवार और गौतम अडानी के बीच अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं. गौतम अडानी और शरद पवार इससे पहले भी कई बार मिल चुके हैं.
कौन-कौन हुआ पार्टी में शामिल?
इस आयोजन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भी पहुंचे. अजित पवार के शामिल होने से एक बात साफ हो गई कि कितने भी पॉलिटिकल मतभेद क्यों न हों, पर्सनल रिश्ते पॉलिटिक्स से परे होते हैं. इसके अलावा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हिस्सा लिया. तेलंगाना में सरकार बनने के बाद रेड्डी पहली बार ऐसे किसी पॉलिटिकल प्रोग्राम में दिखे हैं. बीजेपी नेता नलिन कोहली, बीजेपी नेता डी. पुरंदेश्वरी और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी पहुंचे.
डिनर से शुरू हुईं नई चर्चाएं
शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. वो 12 दिसंबर को अपना 85वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. उन्हें देश की राजनीति में एक्टिव हुए 60 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस आयोजन के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हैं.



