हिजाब विवादों पर नेताओं को नीतीश का समर्थन करना पड़ा भारी, नेहा ने लगा दी क्लास!
वहीं इस बार उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया जिस वजह से न सिर्फ विपक्ष बल्कि आम लोग भी नीतीश कुमार भड़के हुए हैं और लगातार माफ़ी की मांग कर रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार के मुख्यमंत्री अक्सर अपने द्वारा की गई हरकतों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं।
वहीं इस बार उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया जिस वजह से न सिर्फ विपक्ष बल्कि आम लोग भी नीतीश कुमार भड़के हुए हैं और लगातार माफ़ी की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ओछी सोच को दिखाते हुए नीतीश कुमार का सर्थन कर रहे हैं और नीतीश की इस हरकत को सही ठहरा रहे हैं।
इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने भी नीतीश कुमार को अपनी जगह सही ठहराया है जिस पर अब नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पप्पू यादव का नाम लिए बिना निशाना साधा. एक्स पोस्ट में नेहा सिंह राठौर लिखती हैं, “मुझे एक सज्जन नीतीश कुमार द्वारा लड़की का हिजाब खींचने की घटिया हरकत को बाप-बेटी के रिश्ते की नजर से देखने की सलाह दे रहे हैं. बेशर्मी की हद है! क्या ये अपनी बेटी के साथ ऐसी बेहूदगी होने पर भी यही कहते?”
दरअसल बात की जाए पप्पू यादव के उस बयान की जिसमें उन्होंने कहा था कि “हिजाब नहीं हटाया यार… बाप-बेटी की तरह उन्होंने कहा कि अरे इसे खोलिए बच्ची पर बाप का जो रिश्ता होता है, नीतीश कुमार जी का एक भाव था वो उस रूप में था, हां ठीक है हिजाब हटाना हम इसको बहुत सही नहीं मानते, लेकिन आलोचना सकारात्मक करिए,
वहीं इससे पहले इसी मामले पर गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर भी नेहा ने कड़ी आपत्ति जताई थी और गिरिराज के विवादित बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि- मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र देते हुए लड़की का हिजाब खींचता है, कैबिनेट मंत्री उस पर भद्दा मजाक करता है और केंद्रीय मंत्री कहता है लड़की नौकरी करे चाहे जहन्नुम में जाये. ये तीनों नेता बेटी बचाने वाली पार्टी से ताल्लुक़ रखते हैं.
वहीं ऐसे बयानों पर घेरते हुए आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने अपने एक्स हैंडल से अपना वीडियो बयान जारी किया. कि नीतीश का समर्थनन का समर्थन कर रहे नेताओं को विपक्ष जमकर घेर रहा है।



