मेयर के दौरे की फाइल सीधे भेजने पर एलजी ने जताई नाराजगी
- कहा- इस मामले का राजनीतिकरण न हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी फाइल दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को नजरअंदाज कर सीधे भेजने पर उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव स्थानांतरित विषयों पर आधिकारिक फाइलें दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्री या मुख्यमंत्री के माध्यम से भेजने के बजाय सीधे एलजी कार्यालय को भेज रहे हैं। मेयर शैली ओबेरॉय को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में एशिया पैसिफिक सिटीज समिट-2023 में भाग लेने की अनुमति देने के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
आयुक्त ने फाइल को शहरी विकास सचिव संजय गोयल को भेजा और उन्होंने इसे मुख्य सचिव नरेश कुमार के पास भेज दिया। इसके बाद मुख्य सचिव ने फाइल सीधे एलजी के पास भेज दी। बताया जा रहा है कि एलजी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया है कि फाइल उचित माध्यम से भेजी जाए। हालांकि, एलजी कार्यालय की ओर से मामले का राजनीतिकरण करने पर भी नाराजगी जाहिर की गई है।