बिहार में शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, 3 लोग घायल

वारदात की समस्या थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। वारदात और अपराध का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: वारदात की समस्या थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। वारदात और अपराध का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बिहार (Bihar) के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किशनगंज शहर के धर्मगंज मझिया रोड पर शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने शराब की बोतलों से हमला कर दिया। इस हमले में  तीन पुलिस कर्मियों को चोटे आईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम बाबू लाल बोरो व रितु कुमारी धर्मगंज मझिया रोड निवासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दोनों पिता और पुत्री हैं। बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस को मझिया रोड में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में बने तहखाने से 15 लीटर 765 एमएल शराब बरामद किया। पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button