घोड़े से बेटे जैसा प्यार, घोड़े की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारा में करवाई अरदास
चरणजीत ने बताया कि जब कोई उनसे पूछता था कि उनके कितने बच्चे हैं, तो वह बताते थे कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें घोड़ा भी शामिल है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पंजाब के लुधियाना शहर में एक व्यक्ति ने अपने प्यारे घोड़े की मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए गुरूदवारे में अंतिम अरदास करवाकर सबको हैरान कर दिया है। इस खास मौके के लिए उन्होंने रिश्तेदारों, गांव के लोगों और मोहल्ले के लोगों को कार्ड छपवाकर विशेष निमंत्रण भी भेजा है।
इसके लिए उन्होंने बाकायदा कार्ड छपवाकर अपने गांव, मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा है. आपको बता दें कि बीते 38 महीने से वह घोड़े को अपने बच्चे की तरह पाल रहे थे. इस घोड़े की 8 अक्टूबर को 38 महीने की उम्र में मौत हो गई. जन्म से लेकर मृत्यु तक उसके साथ रहने के कारण, घोड़े के मालिक को उससे बेटे जैसा प्यार हो गया था. खांसी कलां के रहने वाले चरणजीत सिंह मंटा (घोड़े के मालिक) ने बताया कि घोड़ा फतेहजंग(घोड़ा) घर पर ही पैदा हुआ था और बचपन से ही उसका व्यवहार मिलनसार था. वह और उनकी पत्नी उसे बच्चे जैसा मानते थे. जब बच्चे विदेश में होते थे, तो पूरा दिन घोड़े के साथ ही बिताते थे.
चरणजीत ने बताया कि जब कोई उनसे पूछता था कि उनके कितने बच्चे हैं, तो वह बताते थे कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें घोड़ा भी शामिल है. चरणजीत सिंह और उनके दो बेटे विदेश में रहते थे, जबकि तीसरा बेटा फतेहजंग (घोड़ा) उनके साथ लुधियाना के एक खासी कलां गांव में रहता था. घोड़े के मालिक ने बताया कि वह फतेहजंग को पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों में ले जाते थे.
उन्होंने बताया कि फतेहजंग पहले तो स्वस्थ था, लेकिन 8 अक्टूबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. जब उसका पोस्टमार्टम किया गया, तो पता चला कि उसके अंगों ने अचानक काम करना बंद कर दिया था. चरणजीत सिंह ने बताया कि फतेहजंग ने 8 अक्टूबर को अंतिम सांस ली. घोड़े की मौत के बाद उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने बताया कि घोड़े की मौत के बाद विदेश से उनके बेटे का फोन आया और बताया कि उन्हें बेटा हुआ है.
उन्होंने कहा कि भगवान ने फतेहजंग को फिर से हमारे पास भेज दिया है. मंटा ने परिवार और गांव वालों के साथ
मिलकर फतेहजंग (घोड़ा) का अंतिम संस्कार किया. साथ ही उन्होंने उसकी आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारे में आज अंतिम अरदास करवाई, जिसमें कार्ड छपवाकर लोगों को इनवाइट किया गया. आज घोड़े की आत्मा की शांति के लिए अरदास कार्यक्रम हैं.



