होम ग्राउंड पर जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी LSG, सामने होगी सुपरकिंग्स की चुनौती
IPL मैच 2024 का 34 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स से केएल राहुल कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स....
4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL 2024 का 34वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल की लखनऊ और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके के बीच यह भिड़ंत आज शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। बता दें कि ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। एक तरफ चेन्नई जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ जीत के साथ टॉप-4 में आने की कोशिश करेगी।
इस मैच में CSK फैन्स की निगाहें एमएस धोनी पर रहेंगी। एलएसजी के दीवानों को मयंक यादव की वापसी का इंतजार रहेगा। बता दें कि दोनों टीमों ने 6-6 मैच खेले हैं, लेकिन चेन्नई की टीम 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स छह अंकों के साथ पांचवीं पोजीशन पर है। पिछले दो मैच लगातार हारने के बाद लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे,
- मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा,
- समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर,
- तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
- क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान),
- दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन,
- क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान,
- शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।