माफिया ने अतीक ट्रेडर्स के खाते में आए पैसों से खरीदी थी ग्रेटर नोएडा की मन्नत कोठी, छानबीन में मिली चौंकाने वाली जानकारी

प्रयागराज। माफिया ने ग्रेटर नोएडा स्थित मन्नत कोठी अतीक ट्रेडर्स नाम के बैंक खाते में आई रकम से खरीदी थी। स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) में अतीक ट्रेडर्स के नाम से खोले खाते में कई सालों तक लाखों रुपए का लेनदेन हुआ था। छानबीन की दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिसके बाद बैंक में पैसा जमा करने वालों के बारे में जांच शुरू हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि माफिया अतीक ने बैंक में अतीक ट्रेडर्स के नाम से खाता खुलवाया था। इस खाते में वर्ष 2014 में 55 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। इसके पहले भी उस खाते में वर्षों से नकदी जमा की जाती रही है। पुलिस ने आयकर विभाग से कंपनी के आयकर रिटर्न की जांच कराई तो पता चला कि वर्ष 1990 से बाद के वर्षों तक कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है।
आईटीआर शून्य होने के आधार पर कंपनी को फर्जी माना गया है। ऐसे में पुलिस पता लगा रही है कि बैंक खाते में पैसा जमा करने वाले व्यक्ति पीडि़त हैं अथवा माफिया के करीबी।
अतीक ट्रेडर्स खाते में पैसा जमा करने वालों की पूरी सूची तैयार की गई है। उनके एकाउंट के आधार पर छानबीन बढ़ाई जा रही है। हाल ही में पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने करीब चार करोड़ रुपये की मन्नत कोठी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया था। इससे पहले पुलिस ने कोठी को अपराध से अर्जित पैसे से खरीदने के बिंदु पर जांच की तो अतीक ट्रेडर्स नाम के बैंक खाते का पता चला। पुलिस जल्द ही मन्नत कोठी को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button