माफिया मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी की मऊ कोर्ट में आज होगी पेशी
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी और उनके विधायक बेटे की दो अलग-अलग मामलों में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज पेशी की जाएगी, जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी दोनों ही जेल में बंद है। वहीं यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी, माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर रामसिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के मामले में 19 मार्च 2010 को नगर के थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके साथ ही विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान शहर में विजय जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिसमें विधायक अब्बास अंसारी व अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से कासगंज जेल में निरुद्ध विधायक अब्बास अंसारी को पेश किया जाएगा, इसी के साथ बाँदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।