अनिरुद्धाचार्य के बयानों से भड़के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर, कहा- सरकार के नियमों के तहत हो कार्रवाई

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज ने अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर आपत्ति जताई और कहा कि सरकार ने नियम बना रखे हैं, उसके हिसाब से ही सब होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज ने अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर आपत्ति जताई और कहा कि सरकार ने नियम बना रखे हैं, उसके हिसाब से ही सब होगा.

मथुरा के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महिलाओं और लड़कियों पर आपत्तिजनक बयानों को लेकर लगातार विवादों में बने हुए हैं. इस पूरे बवाल पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि साधु-महात्माओं द्वारा बच्चियों को लेकर इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं.

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि महिला और बच्चियों के बारे में महात्माओं को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती उन्हें ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए न ही करनी चाहिए. उनकी कथाओं में इतना दम होना चाहिए कि स्वयं लोग उनसे जुड़ते चले जाएं.

उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी को कुछ कहना है तो पर्सनल तरीके पर आप किसी को समझा सकते हो. सार्वजनिक मंच से या इस तरह के धार्मिक मंचों से ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए. हमारा सार्वजनिक तौर पर इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

महामंडलेश्वर ने अनिरुद्धाचार्य को समझाते हुए कहा कि यदि कोई आपका भक्त है तो आप व्यक्तिगत तौर पर उसे समझा सकते हैं. लेकिन, सरकार ने नियम बना रखे हैं उसके हिसाब से चलना चाहिए. अनिरुद्ध आचार्य नाबालिग लड़कियों की शादियां करवाकर दिखाएं तो उन्हें पता चल जाएगा.

ललितानंद महाराज ने कहा कि किस भी मुद्दे पर बोलना और कहना बहुत आसान है. कथाओं को छोड़कर इस तरह की बातें बोलकर वो खुद को फेमस करना चाहते हैं इसलिए अपने मंचों पर ऐसी बातें करते हैं. ये संत महात्माओं का विषय नहीं है.

अनिरुद्धाचार्य पर भड़के ललितानंद महाराज
उनके द्वारा तरह की बात करने की वजह से समाज में थू-थू हो रही है. अच्छा होगा कि वो अपनी कथाओं में शिक्षा की बात करें. चरित्र की बात करें. विज्ञान भी इस तरह की बातें नहीं करता जो अनिरुद्ध आचार्य कर रहे हैं. सच्चाई को विज्ञान भी खत्म नहीं कर सकता. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर कहा कि वो इस तरह की बातें केवल अपने वीडियो वायरल करके केवल अपना प्रचार- प्रसार करना चाहते हैं. लोगों से जो पैसा लेते हैं उसकी सरकारी जांच करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button