लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार होंगी महुआ मोइत्रा, BJP नेता ने किया बड़ा दावा

कोलकाता। घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में संसद से बर्खास्त की गईं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा को लेकर बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हों लेकिन यह तय है कि महुआ मोइत्रा गिरफ्तार होंगी।

मेदिनीपुर से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि चार जून (लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम की तारीख) को जो भी हो, जीतें या हारें पर उससे पहले महुआ मोइत्रा ने जो किया है, उसके लिए वह जेल जाएंगी। उन्होंने एक बिजनेसमैन से रिश्वत ली है। उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए संसद में सवाल पूछे हैं। सीएए को लेकर ममता बनर्जी के दावे (कभी भी बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगे) पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि सीएए कानून बन गया है और इसे भारत के किसी भी अन्य राज्य की तरह पश्चिम बंगाल में भी लागू किया जाएगा। सीएम सस्ते प्रचार के लिए ये बातें कहती हैं। क्या वह लोगों के लिए नागरिकता नहीं चाहती हैं?

Related Articles

Back to top button