मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, सैनिकों को एयरलिफ्ट करने आया म्यांमार सेना का विमान क्रैश
आईजोल। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में आज लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का विमान क्रैश हो गया। लेंगपुई एयरपोर्ट आइजोल के पास स्थित एक घरेलू एयरपोर्ट है। सूत्रों ने बताया है कि सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे। मिजोरम डीजीपी ने कहा कि म्यांमार सेना के विमान क्रैश होने की वजह से छह लोग घायल हुए हैं। विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया है कि म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई चल रही है, जिसकी वजह से सैनिक भागकर मिजोरम के लांग्टलाई जिले में दाखिल हो गए। इन सैनिकों को लेने के लिए विमान भारत में आया था। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सैन्य विमान सेना के जवानों को लेने आया था, जो भारत में मौजूद हैं। लेंगपुई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना तब हुई है, जब असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने 184 म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा है। पिछले हफ्ते म्यांमार के 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिसमें से सोमवार को 184 सैनिकों को वापस भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, म्यांमार एयरफोर्स के विमान लेंगपुई एयरपोर्ट पर आए और इसमें सवार होकर 184 सैनिक अपने देश के रखाइन प्रांत के सित्वे में चले गए। बचे हुए 92 सैनिकों को मंगलवार को म्यांमार भेजा जा रहा है।