कानपुर में बड़ा हादसा, मंदिर के बाहर सो रहे दंपत्ति को कार ने कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत
यूपी के कानपुर में शनिवार (21 सितम्बर) को सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग महिला और पुरुष को कार ने...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस दौरान यूपी के कानपुर में शनिवार (21 सितम्बर) को सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग महिला और पुरुष को कार ने कुचल दिया। दंपती की चीख सुनकर लोगों ने कार चालक को दौड़ाया तो कार लेकर चालक भाग गया। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह घटना थाना ग्वालटोली क्षेत्र परमट मन्दिर के पास की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी के जरिए कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार चालक मौके से हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक थाना ग्वालटोली क्षेत्र परमट मन्दिर के पास बुजुर्ग दंपत्ति सो रहे थे। सुबह रोजाना इस मंदिर में मंगला आरती के समय लोग दर्शनों के लिए आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे एक गाड़ी में कुछ लोग भी दर्शनों के लिए आए थे, दर्शन के बाद जब उन्होंने गाड़ी को बैक किया तो गाड़ी पीछे की ओर सो रहे दंपत्ति पर चढ़ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची।
CCTV कैमरों की जांच जारी
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी निशाना साधा है।
- उन्होंने कहा कि कानपुर में एक साधु और एक साध्वी की लाश मिली है।
- यूपी में साधु संतों तक का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है, यूपी में अराजकता का माहौल है।