भोपाल में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना,10 करोड़ कैश
4PM न्यूज़ नेटवर्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां मेंडोरी जंगल में आईटी टीम को एक लावारिस इनोवा कार मिली है, इस दौरान आईटी की रेड में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि इस कार पर RTO लिखा है और यह चेतन के नाम पर रजिस्टर्ड है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए, जानकारी के अनुसार आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग ने इन सभी सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. अब विभाग की टीम इस पूरे मामले की गहरी जांच कर रही है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम और सोना कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाने वाला था।
सूत्रों के मुताबिक जांच टीम को राजेश शर्मा के अब तक 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है।इसके अलावा भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है इसका वैल्यूएशन किया जाना बाकी है। बताया जा रहा है कि ये कंपनियां भोपाल इंदौर के अतिरिक्त जबलपुर कटनी और रायपुर की हैं।इस निवेश में छत्तीसगढ़ के बड़े खनन कारोबारी का नाम भी सामने आया है। इसके साथ ही 300 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी मिली है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप और राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
- ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे मारी हुई है,रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं।
- रामवीर के पास से 5 एकड़ जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले हैं, इनके अलावा ओर भी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।