गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Major police action in gangster Raju Theth murder case

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आज यानी रविवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीकर के कस्बे नीम का थाना के डाबला गांव से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था इसमें एक आरोपी रेकी में शामिल था जबकि दूसरे आरोपी ने फायरिंग की थी। बता दें पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। वहीँ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। बता दें राजू ठेठ इसी साल जेल से छूट कर आया था और जब से ही उसे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी। जिसके बाद उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।