गुडगांव के पास इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुडगांव जिसे कई लोग गुरुग्राम के नाम से भी जानते हैं। यहां की नाइटलाइफ सिर्फ हरियाणा या दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश भर में फेमस है। दिल्ली के पास में होने के चलते यहां वीकेंड में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ पहुंचते हैं। गुडग़ांव में अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर मस्ती-धमाल करने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। ऐसे में अगर आप वीकेंड में घूमने के साथ-साथ नाइटलाइफ एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको गुडगांव/गुरुग्राम की कुछ जगहों के बारे में जानना जरूरी है जहां आप वीकेंड में घूमने से लेकर पार्टी करने तक का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। यहां सिर्फ 2000 रुपये में यादगार दिन बनाना बिल्कुल मुमकिन है। तो बजट की चिंता छोड़ें और अपने दोस्तों के साथ गुडग़ांव के करीब कुछ शानदार जगहों पर एक खूबसूरत दिन बिताएं।
लेजर वैली पार्क
गुडग़ांव में ही लेजर वैली पार्क स्थित है जहां हरियाली और मस्ती का संगम देखने को मिलती है। अगर आप प्राकृतिक खूबसूरती और शांति पसंद करते हैं तो गुडग़ांव का लेजर वैली पार्क आपके लिए परफेक्ट है। सुबह-सुबह यहां जाएं, दोस्तों के साथ वॉक करें, फोटो क्लिक करें और खुद से जुडऩे का वक्त निकालें। यह पूरी तरह फ्री एंट्री वाला स्थान है। इस दिन साथ में ले जाएं घर से बना टिफिन और एक छोटा सा पिकनिक प्लान करें।
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
गुरुग्राम जिले में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान है जो कि दिल्ली से लगभग 50 किमी दूर है। इस स्थान को पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। वैसे तो सर्दियों का मौसम यहां घूमने का सबसे अच्छा समय है लेकिन दोस्तों के साथ आप यहां आना चाहें तो पहले कुछ जानकारी और तैयारियां कर लें।
दमदमा लेक
गुडग़ांव से दमदमा झील जाने के लिए सोहना रोड या गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग का उपयोग कर सकते हैं। आप बस, टैक्सी या खुद गाड़ी से भी जा सकते हैं। झील के रास्ते में अरावली पहाडिय़ों और ग्रामीण इलाकों के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही नौका विहार, रॉक क्लाइम्बिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यह झीललोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। अगर आप अपनी गुडग़ांव यात्रा में कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आपको इस जगह ज़रूर पहुंचना चाहिए। कहा जाता है कि यह झील प्रवासी पक्षियों की लगभग 190 से अधिक प्रजातियों का घर भी हैं। कई लोग शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए भी यहां पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस झील का निर्माण अंग्रेजों द्वारा पानी को इकट्टा करने के लिए किया गया था और आज यह एक पर्यटक स्थल बन चुका है।
फारुखनगर किला
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित यह फारुखनगर एक ऐतिहासिक किला है। इसे 1732 में मुगल बादशाह फौजदार खान ने बनवाया था। इतिहास और वास्तुकला प्रेमियों के लिए यह पर्यटन स्थल लोकप्रिय है। दिल्ली गेट नामक एक विशाल प्रवेश द्वार है। फारुखनगर किला गुरुग्राम शहर से लगभग 20 किमी दूर है। बजट में दोस्तों संग यहां हैंगआउट कर सकते हैं।



