ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, गायब की गईं EVM
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में पहुंच गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में पहुंच गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले EVM को लेकर बड़ा दावा किया है। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने चुनावी नतीजों में हेरफेर की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुई जनसभा में दावा किया कि ऐसी आशंका है कि बीजेपी की ओर नतीजों में हेरफेर की जा सकती है, क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल चिंता की बात है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल न केवल परेशान करने वाली बात है।
- EVM की विश्वसनीयता के बारे में गंभीर आशंकाएं पैदा करती है।
- चुनाव आयोग को EVM बनाने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए।
- बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है।