आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची मंधाना

- त्रिकोणीय सीरीज में 11वें शतक के साथ स्मृति ने ब्यूमोंट को छोड़ा पीछे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को त्रिकोणीय सीरीज में दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह एक स्थान की छलांग लगाकर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गईं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका को 97 रन से हराया था। अब उन्हें इस प्रदर्शन का लाभ मिला है।
इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 116 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और दो छक्के निकले। अपने करियर के 11वें शतक के साथ मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गईं। इस मामले में वह इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट से आगे निकल गईं, जिन्होंने इस प्रारूप में 10 शतक लगाए हैं। इसी के साथ मंधाना आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। पहले स्थान पर 738 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लाउरा वोलवार्ड्ट हैं। मंधाना पहला स्थान हासिल करने से कुछ कदम दूर हैं। उनके खाते में 727 रेटिंग अंक हैं। मंधाना इस सीरीज में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्होंने 52.80 के औसत से 264 रन बनाए थे।
टेस्ट से संन्यास की फर्जी खबरों पर शमी का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली। भारतीय टीम को एक हफ्ते में दो झटके लगे हैं। रोहित शर्मा ने सात मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टेस्ट से संन्यास की चर्चाएं होने लगीं, जिसकी खबरें कुछ मीडिया चैनलों ने प्रकाशित कीं। इन पर अनुभवी गेंदबाज का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन संस्थानों को जमकर लताड़ लगाई और साफ कर दिया कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे।



