कई अफसर अंदर से साइकिल हाथी और पंजे वाले: निषाद

कुछ तबादलों को किया निरस्त, शिकायत पर हो रही जांच और कार्रवाई

दलितों और पिछड़ों की चिंता करती है सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में अधिकारियों की कार्यशैली पर जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद योगी सरकार के मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय निषाद ने भी इशारों में अफसरों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार में अभी भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो अंदर से हाथी, साइकिल और पंजे वाले जबकि ऊपर से कमल वाले हैं।
मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि ऐसे अफसरों की संख्या लगभग हर विभाग में दो-चार ही होगी लेकिन एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई हो भी रही है और होनी भी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायत करने पर तुरंत जांच और कार्रवाई होती है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके विभाग में अभी इस तरह की कोई समस्या नहीं है। समन्वय के साथ विभाग में अच्छा काम हो रहा है। डा. संजय निषाद ने अपने विभाग के कुछ तबादलों को निरस्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की दिक्कतों को लेकर ट्रांसफर निरस्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार दलितों और पिछड़ों को लेकर चिंता करती है इसलिए दलित और आदिवासी हमारे राष्ट्रपति बनते हैं।

Related Articles

Back to top button