मायावती ने फिर बदला प्रत्याशी, जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी का काटा टिकट

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। ऐसे में सभी की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। ऐसे में सभी की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह अब श्याम सिंह यादव जौनपुर से बसपा के उम्मीदवार होंगे।

सूत्रों के मुताबिक मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के बदलाव पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि श्याम सिंह यादव सोमवार को इस सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। मायावती के इस फैसले ने जौनपुर लोकसभा सीट के चुनावी गणित को पूरी तरह से बदल दिया है। जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट देकर मायावती ने बड़ा दांव खेला था। ऐसे में धनंजय सिंह को जमानत मिलने के बाद जौनपुर सीट का गणित बदलता दिख रहा था। इस दौरान मायावती ने अचानक उनका टिकट बदलने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।

जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर श्याम सिंह यादव नामांकन दाखिल कर सकते हैं। श्रीकला का टिकट कटने की सूचनाओं के बीच श्याम सिंह यादव ने मायावती के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हम जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि दोपहर करीब 1 बजे मेरा सिंबल आ जाएगा। इसके साथ ही श्याम सिंह यादव ने कहा कि मैं जनता से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति हूं। मैं साधारण तरीके से नामांकन दाखिल करूंगा।

Related Articles

Back to top button