भाजपा की सत्ता से विदाई का समय आ गया: रामगोपाल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। ...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। दरससल, राम गोपाल यादव ने कहा है कि अब भाजपा का सत्ता से विदाई का समय आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर लिखा है कि जब किसी राजनैतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह ग़लत फ़हमी हो जाए कि उन्हें चुनाव डीएम और एसएसपी जिता देंगे तो समझ लेना कि उस दल का पतन प्रारंभ हो गया है।

आपको बता दें कि मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। उस दौरान सपा पार्टी से राज्यसभा सांसद और चाचा राम गोपाल यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी को यह लगने लगे कि वह डीएम और एसएसपी के दम पर चुनाव लड़ेंगे तो उस पार्टी का पतन शुरू हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button