SC/ST आरक्षण के मुद्दे को लेकर मायावती ने बोला हमला, गरमाई राजनीति
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण के मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (22 अगस्त) को...
4PM न्यूज नेटवर्क: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण के मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (22 अगस्त) को कहा है कि बुधवार को संपन्न ‘भारत बंद’ में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की निष्क्रियता दलित और पिछड़े वर्ग के प्रति उनके उदासीन रवैये को दर्शाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर दिखाई दे रही है। यह तस्वीरें उपचुनाव से पहले भाजपा, सपा पार्टी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
बसपा मुखिया मायावती ने दावा किया कि SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद पूरी तरह सफल रहा हालांकि कांग्रेस और सपा आदि के इसके प्रति उदासीन रवैये ने इन दलों की जातिवादी सोच को उजागर कर दिया है। अब दलित और पिछड़ों को पता चल चुका है कि उन्हे यह लड़ाई अपने दम पर लड़नी होगी।