औरंगजेब विवाद पर बोलीं मायावती, कहा, कब्र और मजार तोडऩा ठीक नहीं…., नागपुर हिंसा पर भी सख्त एक्शन की मांग

लखनऊ। औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में सोमवार (17 मार्च) शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पथराव और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण हिंसा भडक़ गई. इस दौरान किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया.
इस पूरे मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुंचाना व तोडऩा ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं.
घटना को देखते हुए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. नागपुर ने हिंसा को देखते हुए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, इसके साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडग़ंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाने की सीमाओं पर कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर न निकले और न ही घर के अंदर पांच से अधिक लोग जमा हों. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button