मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, जातीय जनगणना को लेकर साधा निशाना !
उत्तर-प्रदेश में सियासी पारा हाई है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार (25 अगस्त) को कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। मायावती ने बाबा साहब बी आर अंबेडकर से लेकर...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सियासी पारा हाई है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार (25 अगस्त) को कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। मायावती ने बाबा साहब बी आर अंबेडकर से लेकर कांशीराम और एससी एसटी आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की और कहा है कि अब इनको खुद अपने दम पर खड़ा होना होगा। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि कल प्रयागराज में संविधान सम्मान समारोह करने वाली कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे, जिसने संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब को उनके जीते-जी व देहान्त के बाद भी भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया है।
वहीं आरक्षण और जातीय जनगणना पर राहुल का यह बयान दिखाता है कि यह अब उनके लिए मुद्दा नहीं, बल्कि उनके जीवन का मिशन है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर BSP सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही तो उसने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई?
इसके साथ ही मायावती ने कांग्रेस पार्टी को दोगले चरित्र की पार्टी करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने कभी भी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया, ना तो जीते जी ना ही मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न दिया। इतना ही नहीं मान्यवर कांशीराम जी के निधन के बाद भी एक दिन का राजकीय शोक तक नही मनाया। मायावती ने कांग्रेस से सवाल किया है कि कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही तो उसने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई, जबकि BSP हमेशा से इसकी पक्षधर रही है।