महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देश के कई राज्यों में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीनव अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है।

वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर तक पहाड़ों पर भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से तीनों राज्यों में तबाही देखने को मिली. अब मौसम विभाग की ओर से यहां भी 22 अगस्त तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में दो दिन से धूप खिल रही है. हालांकि, मंगलवार को दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, लेकिन फिर तेज धूप खिल गई, जिस वजह से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा. अब दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
20 और 21 अगस्त को उत्तरी कोंकण, मुंबई, दक्षिण गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 21 से 22 अगस्त के दौरान गुजरात में बारिश हो सकती है. 22 अगस्त तक इस क्षेत्र में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान उत्तरी तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

21 और 22 अगस्त को तटीय कर्नाटक, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 19 अगस्त को केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है. 21 अगस्त तक दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.

UP से बिहार तक 10 राज्यों का मौसम
अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 20 से 25 अगस्त के बीच ओडिशा पश्चिम बंगाल और झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

22 से 24 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button