तेज सज्जा की मिराय ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई
मिराय फिल्म ने सिनेमाघरों में पहले वीकेंड में कितनी कमाई की है और विदेशों में इस फिल्म का कैसा रौला नजर आ रहा है. खुद मिराय के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने इस फिल्म का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शेयर किया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: साउथ सुपरस्टार तेज सज्जा की नई फिल्म मिराय सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत की है। साल 2024 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हनुमान के बाद फैंस को तेजा सज्जा की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था,जिसे अब मिराय ने पूरा कर दिया है।
तेजा सज्जा की फिल्म मिराय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साल 2024 में उनकी फिल्म हनुमान आई थी. इस फिल्म ने साल की शुरुआत में ही माहौल बना दिया था और खूब कमाई की थी. इसके बाद अब साल 2025 में उनकी फिल्म मिराय आ गई है. इस फिल्म का भी ताबड़तोड़ कलेक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. मिराय फिल्म ने सिनेमाघरों में पहले वीकेंड में कितनी कमाई की है और विदेशों में इस फिल्म का कैसा रौला नजर आ रहा है. खुद मिराय के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने इस फिल्म का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शेयर किया है.
भारत में मिराय ने कितने कमाए?
तेजा सज्जा की फिल्म मिराय एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है जिसका बेहद खास माइथोलॉजिकल लिंक भी है. ये कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जो इस फिल्म की कमाई में चार चांद लगा दे रहे हैं और दर्शक भर-भर कर ये मूवी देखने के लिए जा रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए का रहा था. रविवार को फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा देखने को मिला. ये इस फिल्म के फ्यूचर के लिए पॉजिटिव बात है. फिल्म ने तीन दिनों में भारत में कुल 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
विदेशों में कितना रहा मिराय का कलेक्शन?
भारत में तो फिल्म शानदार कमाई कर ही रही है साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म का कलेक्शन बहुत तगड़ा जा रहा है. इस फिल्म ने जितना भारत में कमाया है उतना ही इस मूवी ने विदेशों में भी कमाई कर ली है. तेजा सज्जा के इंस्टा हैंडल की मानें तो इस फिल्म का पहले वीकेंड का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 81.20 करोड़ रुपए का हो चुका है. फिल्म को वे अभी से ही ब्लॉकबस्टर भी बता रहे हैं. हालांकि अभी तो रिलीज को 3 दिन ही हुआ है लेकिन जैसी कमाई ये फिल्म कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के लिए ब्लॉकबस्टर होना इतना मुश्किल भी नहीं होगा.


