4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में अपराध के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच यूपी के हरदोई दर्दनाक घटना सामने आई है। हरदोई क्षेत्र में बाइक से जा रहे युवक को रास्तें में बदमाशों ने पकड़ लिया और उससे छीना झपटी करने लगे। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवक को नहर किनारे खींच ले गए और उसे वहीं बांध कर फेंक दिया। उसके पास से सारा कैश छीन कर पेट्रोल छिड़क कर बाइक में आग लगा दी। जिसके बाद उसकी बाइक को आग लगाकर उसके साथ लूटकर फरार हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरसा थाने के बदरुद्दीन पूर निवासी विनोद कुमार गुरुवार की रात अपनी बाइक सै तुंदवल जा रहा था। उस दौरान नहर के पास खड़े बदमाशों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। बदमाश विनोद को नहर के किनारे खींच ले गए, जहां उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह बंद करने के लिए उसमें कपड़ा ठूंस दिया। उसके बाद विनोद के पास से सारा कैश छीन लिया और फिर बाइक में आग लगा कर भाग निकले।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार (08 नवंबर) की सुबह जब कुछ राहगीर उधर से निकले और उन्होने जलती हुई बाइक और उससे कुछ दूरी पर बंधे पड़े युवक को देख कर उसके पास पहुंचे और यूपी-112 को कॉल की। सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने विनोद को सुरसा सीएचसी पहुंचाया।
महत्वपूर्ण बिंदु
एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि हर एक पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस की पकड़ में आने वाले आरोपियों में ज्ञान सिंह ,रामचरित, रामशरण और रामभजन बताए जा रहे है।