रेलवे में ग्रुप डी भर्ती धांधली में विधायक बेदीराम समेत 18 पर आरोप तय

  • आरोपियों पर रेलवे के प्रश्न पत्र को बेचने का है आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में धांधली और इसी से जुड़े गिरोह बंद अधिनियम के दो अलग-अलग मामलों में विधायक बेदीराम और विपुल दुबे सहित 18 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए। गैंगस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने दोनों ही मामले में गवाहों को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की है।
वहीं, कोर्ट ने दोनों मामलों में आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ मामला बंद कर दिया, क्योंकि उनकी की मौत हो चुकी है। इससे पहले रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने और गैंगस्टर के मामलों में बेदीराम और विपुल दुबे सहित मामले के सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए। जहां बेदीराम और अवधेश की ओर से दोनों मामलों में आरोपों से मुक्त करने की मांग वाली अर्जी दी गई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कहा कि अर्जी देकर आरोपी कोर्ट की कार्यवाही को विलंबित करना चाहते हैं, जबकि वे चाहते तो पहले ही अर्जी दे सकते थे। मामला फरवरी 2006 में हुई परीक्षा में धांधली का है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने आर्थिक लाभ के लिए रेलवे के प्रश्न पत्र को लोगों को बेचा है।

Related Articles

Back to top button