शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्र में जाते हुए सभी पार्टियों के विधायक गण
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter session of Uttar Pradesh Legislature) आज (सोमवार, 16 दिसंबर) सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार नहीं किया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं संभल हिंसा पर विशेष चर्चा की अनुमति नहीं देने के कारण विपक्षी दलों के हंगामे और शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया।
- सीएम योगी ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है।
- सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।