मोदी सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई: कांग्रेस अध्यक्ष

- ऑपरेशन सिंदूर को खरगे ने बताया एक छोटा युद्ध
- सैन्य अभियान का इस्तेमाल बिहार विस चुनाव में लेने की कोशिश में भाजपा: पीयूष बबेले
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध करार देते हुए दक्षिण कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को मारे गए 26 पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए केंद्र की आलोचना की। कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम में 26 लोग इसलिए मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
मोदी कश्मीर नहीं गए क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि आपने पर्यटकों से वहां (पहलगाम) न जाने के लिए क्यों नहीं कहा? अगर आपने उन्हें बताया होता, तो 26 लोगों की जान बचाई जा सकती थी और यह छोटा सा युद्ध। कांग्रेस द्वारा भाजपा नीत सरकार पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए सैन्य अभियान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआरसीटीसी ई-टिकट की एक तस्वीर साझा की। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के समय ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया, जो एक अपराध है।
ट्रंप के मामले पर खामोश क्यों हैं पीएम: डी राजा
विमान नुकसान के राहुल के सवाल का सीपीआई महासचिव ने किया समर्थन
सीपीआई महासचिव डी राजा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमान के नुकसान पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी का समर्थन किया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री इस तरह के मामले पर अपना मुंह क्यों नहीं खोलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संसदीय लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। राजा ने एएनआई से कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और प्रधानमंत्री क्यों नहीं अपना मुंह खोलते और ऐसे मामले पर बोलते हैं? केवल राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दल कई महत्वपूर्ण सवाल पूछ रहे हैं और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। डी राजा ने आगे कहा कि हालांकि डीजीएमओ ने जानकारी दी थी, लेकिन क्या प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है कि वे जनप्रतिनिधियों को जवाब दें? फिर हमारे पास संसद क्यों है? भाजपा को संसदीय लोकतंत्र, संसद और विपक्ष का सम्मान करना चाहिए। सोमवार को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर फिर से सवाल उठाए और उन पर इस बात पर चुप रहने का आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खोए। उन्होंने कहा कि देश को सच्चाई जानने का हक है।
शशि थरूर की राह पर मनीष तिवारी
शशि थरूर द्वारा अपनी भागीदारी को उचित ठहराने के लिए राष्ट्रीय हित का हवाला दिए जाने के बाद, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक पहुंच के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के अपने फैसले को स्पष्ट करने के लिए राष्ट्र के आह्वान का हवाला दिया है। कांग्रेस नेतृत्व ने दोनों सांसदों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से रोकने का असफल प्रयास किया था, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चार वैकल्पिक नाम प्रस्तावित किए थे। सरकार ने कांग्रेस की सूची को खारिज कर दिया, केवल आनंद शर्मा को स्वीकार किया। तिवारी ने अपने संदेश को रेखांकित करने के लिए किशोर कुमार द्वारा गाए गए 1975 की फिल्म आक्रमण से एक देशभक्ति गीत क्लिप पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, किशोर कुमार द्वारा राजेश खन्ना के लिए गाया गया फिल्म आक्रमण (1975) का एक गीत हमें दिखाता है कि राष्ट्र के आह्वान का जवाब कैसे दिया जाए, उन्होंने गीत के बोल उद्धृत करते हुए लिखा: देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम न आए, माँ ना कहे कि मेरे बेटे वक़्त पड़ा तो काम ना आये।



