मोदी- शाह को भुगतने होंगे परिणाम, भयंकर गुस्से में Ex Army Chief!

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है... देश की 140 करोड़ जनता सड़कों पर उतर आई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा जोरों पर है…. देश की जनता को इस आतंकी घटना ने झकझोर कर रख दिया है…. सभी में रोष व्याप्त है…. देश में शहर-शहर पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा…. कैंडल मार्च निकाला जा रहा है…. सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की जा रही है…. वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार पर भी सवाल उठने लगे हैं….. बता दें कि घाटी में आतंकी हमला मोदी सरकार की नाकामी को बयां करता है….. वादियों में खुशियां मनाने गए सैलानियों की चीत्कार देश की जनता के कलेजे को चीर रही है…. और सरकार की नाकामी पर आवाज उठा रही है….. पहलगाम में रोज हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं.,… फिर उनकी सुरक्षा के लिए वहां पर सेना की तैनाती क्यों नहीं की गई….. खुफिया एजंसियों के नाक के नीचे इतनी बड़ी आतंकी घटना हो गई…. और देश के खुफिया तंत्र को इस घटना के घटित होने की भनक तक नहीं लगी…..

वहीं अब पहलगाम हमले को लेकर पूर्व सेना प्रमुख ने बड़ा खुलासा कर दिया है…. जिससे मोदी और शाह की परेशानी बढ़ गई….. और देश की जनता सरकार के इतने बड़े फेलियर को लेकर मोदी- शाह से इस्तीफा देने की मांग कर रही है….. आपको बता दें कि पूर्व सेना प्रमुख ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए….. इस घटना को घुफिया बिफलता बता दिया है…… बता दें कि उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाती है….. देश की खुफिया एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगती है….. कि घाटी में इतनी बड़ी घटना होने वाली है…… आतंकी हमेशा सेना की ड्रेस पहनकर भारतीय सरहद में चले आते हैं…… और घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से चले जाते हैं….. यह सरकार की सबसे बड़ी बिफलता है…..

आपको बता दें कि थल सेना के पूर्व प्रमुख रिटायर्ड जनरल शंकर रॉय चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक खुफिया विफलता है…… और उन्होंने शीर्ष स्तर पर इसकी जवाबदेही तय करने की मांग की…… भारतीय सेना के अट्ठारहवें जनरल रहे शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि मुझे शक है कि यह खुफिया विफलता है……. किसी को तो इस लापरवाही का जवाब देना चाहिए……. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए…… और जो भी दोषी पाए जाएं….. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए…..

पूर्व आर्मी चीफ ने कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान…… और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका है…… जिसमें छब्बीस निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों ने हत्या कर दी…….. इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रोक्सी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट का हाथ होने का दावा किया जा रहा है……. रिटायर्ड जनरल शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि ‘इतनी संख्या में आतंकवादी सीमापार कैसे आ गए…… इसकी जांच होनी चाहिए….. और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर सिर्फ कूटनीतिक दबाव बनाना ही काफी नहीं है…… बल्कि सैन्य कार्रवाई भी होनी चाहिए……

आपको बता दें कि पूर्व सेना प्रमुख शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि ‘हमें सख्त जवाब देने की जरूरत है……. मुझे तो ऐसा ही लगता है…….. हालांकि हमें अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का भी ध्यान रखना चाहिए…… अब बस बहुत हुआ…… आतंकियों को स्थानीय मदद मिलने की आशंका पर उन्होंने कहा कि ‘मैं दावे से नहीं कह रहा हूं……. लेकिन हमें अपने आंख और कान खुले रखने चाहिए……. पाकिस्तान और आईएसआई हमेशा सक्रिय रहते हैं…… हमारे पास भी अपनी खुफिया एजेंसी है……. हमें भी उसका प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए…… पाकिस्तान आर्मी चीफ के टू नेशन थ्योरी को लेकर दिए गए बयान पर शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि ‘पाकिस्तान में यही एक चीज है…… जो काम करती है…… लेकिन आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए…….

बता दें कि विपक्ष भी इस दुख की घड़ी में मोदी सरकार के साथ खड़ा है….. और मोदी सरकार का पूरा सपोर्ट करने की बात कर रहा है….. वहीं पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष का कहना है कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए….. इस पर कड़ा ऐक्शन लिए जाने की जरूरत है….. पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है….. देश की एक सौ चालीस करोड़ जनता साथ है….. फिर किस बात का इंतजार है….. इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है…… और उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने अपने देश के ऊपर हमला किया है……. इस हमले के खिलाफ हम एक सौ चालीस करोड़ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है…… तेलंगाना राज्य से चार करोड़ जनता…… और सौ देशों से ज्यादा के प्रतिनिधियों ने हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का समर्थन दिया है…… हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मदद करेंगे…..

सीएम रेवंत रेड्डी ने सौ देशों के प्रतिनिधियों के साथ मोदी सरकार का पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है…. वहीं अब मोदी सरकार को बस इस आतंकबाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की जरूरत है….. आपको बता दें कि रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्नीस सौ सरसठ में जब हमारे देश के ऊपर हमला किया…… तो इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया था……. उसके बाद पाकिस्तान ने उन्नीस सौ इकहत्तर में जब इस देश के ऊपर हमला किया…… तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इसके दो टुकड़े किए……. जिसमें एक पाकिस्तान और दूसरा बांग्लादेश बना…… उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि इंदिरा जी को दुर्गा माता ने कहा…… अब दुर्गा माता के भक्तों दुर्गा माता को याद करो…… अब पाकिस्तान के ऊपर हमला या फिर जो भी करना है उसे पूरा करो……

वहीं रेवंत रेड्डी ने हुंकार भरते हुए कहा कि ये समझौता का समय नहीं है……. बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाना है…… और उन्होंने कहा पीएम मोदी जी एक सौ चालीस करोड़ देशवासी आपके साथ हैं…… आज हम सभी हैदराबाद में इकट्ठा हुए हैं……. ये समय राजनीति का नहीं है……. ये समय पार्टी का नाम लेने का भी नहीं है…… और उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना में जो भी भाई, पिता और बेटे की मौत हुई है……. तेलंगाना परिवार आपके साथ है….. और हम आपको पूरा मदद देंगे…… और उन्होंने दूसरे देशों से आए प्रतिनिधियों का शुक्रिया भी अदा किया….. वहीं अब देखना होगा की विपक्ष और देश की जनता का फुल सपोर्ट पाकर पीएम मोदी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए क्या कदम उठाते हैं…. यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…..

 

Related Articles

Back to top button