AAP के ऐलान से हिले मोदी, मैं खुले में घूमने वाला टाइगर, BJP…

गुजरात में AAP के फायरब्रांड नेता बनकर उभरे विधायक चैतर वसावा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है... वसावा ने छोटा उदेपुर की सभा में कहा बीजेपी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों गुजरात में आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड नेता बनकर उभरे.. विधायक चैतर वसावा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.. बता दें वसावा ने छोटा उदेपुर की सभा में कहा बीजेपी आप छुड़वाने के लिए खूब दबाव बना रही है.. चैतर वसावा ने यह आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेडियापाड़ा दौरे से पहले लगाया है.. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में बीजेपी के गढ़ में ऐसा माहौल बना लिया है.. कि बीजेपी खेमें के अभी से ही पसीने छूटने शुरू हो गए है.. आप नेता हर पीड़ित के साथ खड़े दिखाई देते है.. जमीनी मुद्दो को लगातार उठा रहे है.. गुजरात में किसानों की समस्याएं सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई है.. आप नेता लगातार किसानों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं.. आप की जनसभाओं में उमड़ता जनसैलाब देखकर.. बीजेपी की जमीन गुजरात से भी खिसकती हुई दिखाई दे रही है.. जिसको देखते हुए बीजेपी अब आप को तोड़ने की कोशिश कर रही है.. जिसका खुलासा आप के फायरब्रांड नेचा चैतर वसावा ने मोदी के गुजरात दौरे से पहले किया है.. जिससे सियासत में तूफान आ गया है..

आपको बता दें कि बीजेपी की पुरानी परंपरा रही है.. कि अगर कोई पार्टी आगे जा रही है.. जिससे बीजेपी को खतरा है.. बीजेपी उस पार्टी को पहले अपने में मिलाने की कोशिश करती है.. अगर पार्टी नहीं मानती है… तो पार्टी को तोड़ने की कोशिश करती है.. अगर यह भी नहीं हो पाया तो.. फिर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सहित तमाम सरकारी तंत्र को उसके पीछे एक्टिव कर देती है.. और झूठे मुकदमें लाद देती है.. जिससे नेता परेशान हो जाता है.. और आखिरकार फर्जी बवालों से बचने के लिए.. अंत में तंग हार कर बीजेपी में शामिल हो जाता है.. ऐसा बीजेपी पहले भी कर चुकी है.. जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड मुख्य रूप से शामिल है…

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सत्ता में आने के लिए वहां के नेताओं से संपर्क किया.. और वहां कि मौजूदा सरकार को गिराकर अपना समर्थन देकर एक नाथ शिंदे को सीएम बना दिया था… और शिवसेना में दो फाड़ करा दिया.. वहीं अब शिवसेना के दो फाड़ है.. पहला शिवसेना यूबीटी… और दूसरा शिवसेना एकनाथ शिंदे.. ठीक इसी तरह बीजेपी ने अजित पवार को लालच दिया… और एनसीपी में भी दो फाड़ करा दिया… और अजित पवार को डिप्टी सीएम बना दिया.. जिसके बाद महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एक नाथ शिंदे को किनारे लगा दिया… और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमत्री बना दिया.. और एक पूर्व में मुख्यमंत्री कहे शिंदे को डिप्टी सीएम बना दिया.. शिंदे बीजेपी से नाराज होकर अपने गांव चले गए.. बहुक कोशिशें की लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं.. क्योंकि बीजेपी को पता था कि अब शिंदे की ऐसी हालत हो गई है… कि वे अब न घर के रह गए है.. और न ही घाट के… अब उन्हे जो भी पद दिया जाएगा.. वो बीजेपी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे..

ऐसा ही खेल बीजेपी में झारखंड चुनाव को भी जीतने के लिए किया.. पहले वहां के सीएम हेमंत सोरेने को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया.. वहीं उनके जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद की कमान संभाली और करीब 6 महीने तक सीएम के पद पर रहे.. जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन का इस्तीफा हुआ और हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बने… इसी के कुछ समय बाद चुनाव होने वाले थे.. झारखंड मुक्ति मोर्चा में सबकुछ ठीक चल रहा था.. लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के लिए तमाम हथकंडे अपनाती है.. जो जगजाहिर  है… बीजेपी ने झारखंड में भी चाल चला और चंपई सोरेन से मिलकर बगावत करा दिया.. और बीजेपी ने सोंचा कि चंपई के बीजेपी में आने से हेमंत सरकार झारखंड में गिर जाएगी और बीजेपी का यहां भी राज होगा… लेकिन ऐसा नहीं हुआ.. चंपई के बीजेपी में जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोई नुकसान नहीं हुआ… लेकिन बीजेपी चंपई सोरेन के कैरियर को बर्बाद कर दिया..

ठीक ऐसा ही खेला बिहार चुनाव में भी करने की तैयारी में बीजेपी लगी हुई है.. पूरी गुजरात लॉबी बिहार में डेरा डाले हुए है.. अमित शाह अधिकारियों को धमका रहे है.. सीसीटीवी बंद कर गुप्त बैठके की जा रही है.. बिहार में दिख रही हार ने मोदी एंड कंपनी की धुकधुकी को बढ़ा दिया है.. जिसके चलते नीतीश को खत्म करने का प्लान बना लिया है… और ललन सिंह को अपने पाले में कर लिया.. जेडीयू के सभी नेता बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.. नीतीश अकेले पड़ गए हैं.. वहीं अब तेजप्रताप यादव को अपने खेमे में शामिल करने के लिए उनको बीजेपी मे वाई प्लस सुरक्षा दे दी है.. जिससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है.. क्यों कि बिहार चुनाव का परिणाम आते ही… मोदी की दिल्ली से विदाई तय मानी जा रही है.. क्योंकि मोदी के जादू का कोई असर अब दिखाई नहीं दे रही है…

आपको बता दें कि अब यही फार्मूला बीजेपी गुजरात में भी लागू करने वाली है.. लेकिन उसका कोई फायदा होने वाला नहीं है.. बता दें कि मोदी पूरे देश में घूम- घूमकर गुजरॉत मॉडल की बात करते है.. लेकिन हकीकत में गुजरात मॉजल सिर्फ उद्योदपतियों के लिए है.. वहां पर भी रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे है.. लेकिन सरकार का किसानों पर कोई ध्यान नहीं है… मोदी अमेरिकी कपास पर टैरिफ जीरो कर दिए हैं.. और गुजरात के किसान कपास की कीमत पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे है.. वहीं गुजरात में अब किसानों को आप का साथ मिला है.. जिसको देखते हुए बीजेपी की नींद उड़ गई है.. आप नेताओं की जनसभाओं ने मोदी की रातों की नींद उड़ा दी है.. आप की रैली में उमड़ता जनसैलाब देखकर अब बीजेपी आप के फायरब्रांड नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने के लिए प्रलोभन दे रही है… वहीं ऐसा नहीं करने पर उनको जेल, ईडी, सीबीआई की धमकी दी जा रही है.. जिसका खुलासा आप के फायरब्रांड नेता चैतर वसावा ने किया है…

 

Related Articles

Back to top button