मजबूत राजनेता साबित हुए मोदी: सुखवीर सिंह

- युद्ध विराम की आलोचना करने वाले नेताओं पर किया हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। साथ ही कहा है कि युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूत राजनेता साबित हुए हैं। उन्होंने बॉर्डर पार शांति के दुश्मनों से निपटने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाया। सुखबीर ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई के कारण ही पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए भीख मांगने के लिए वाशिंगटन भागना पड़ा। युद्ध के मैदान में निर्णायक जीत के बाद प्रधानमंत्री ने संघर्ष विराम के उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक राजनेता की तरह काम किया। जीत के बाद शांति सबसे सम्मानजनक रास्ता है।
सुखबीर ने कहा कि संकट के दौरान सिख समुदाय देश के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा। पंजाबियों ने साबित कर दिया कि जब देश को बाहरी आक्रमण का खतरा होता है तो सिख हमेशा पहली लाइन में खड़े होते हैं। पाकिस्तान ने यह कहकर सिखों के दिल दिमाग में नफरत के बीज बोने की पूरी कोशिश की कि भारत ननकाना साहिब को निशाना बना रहा है, लेकिन समुदाय ने इस तरह के झूठ को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होने कहा कि समुदाय कभी भी युद्ध नही चाहता और केंद्र सरकार को अपने और देश के हित में काम करने का आभारी है। सुखबीर ने प्रधानमंत्री से अपील की कि सिख समुदाय भाई बलवंत सिंह राजोआणा सहित सिख बंदियों की निंरतर कैद का उचित समाधान चाहते हैं।



