‘द्वेष की राजनीति कर रही मोहन सरकार’

  • हेमंत पर हुई एफआईआर पर भडक़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष कटारे पर की गई एफआईआर मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। उन्हों ने कहा है कि द्वेष की राजनीति की जा रही है। 70 साल की माता, बहू पर एफआईआर की गई है क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश का चेहरा कलंकित किया, क्रप्शन के नए-नए विधा निकली गई। विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार का 100 फीसदी सहयोग किया।
सरकार के काम करने का तरीका नीतियों की विपरीत है। 300 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की लोकायुक्त में जांच चल रही है। तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष कटारे पर एफआईआर की है। द्वेष की राजनीति की जा रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि 20 हजार करोड़ की डकैती करने वाली सरकार ने सौरभ शर्मा मामले में लाल डायरी क्यों छिपाई। सरकार को शर्म आना चाहिए। कटारे के परिवार जनों पर भी करवाई करना बेहद शर्मनाक है। बीजेपी राजनीतिक मर्यादा का पालन करे। सारे मंत्री लूट में लगे है। यदि जांच हो तो एक भी मंत्री मंत्रालय में नहीं बैठ पाएगा। नल जल योजना में भारी धांधली की जा रही है। प्रदेश में एक जिले में 100 फीसदी काम नहीं हुआ है।

बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा नफरत का

पीसीससी चीफ ने कहा कि 70 साल की माता, बहू पर एफआईआर की गई है क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं। कहा- बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा नफरत का, भ्रष्टाचार का है। हेमंत कटारे पर एफआईआर की गई क्या ऐसा प्रदेश में एक ही केस है। अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं। हेमंत कटारे के साथ पूरी कांग्रेस चट्टान की तरह खड़ी है। तकनीकी सवाल यह है कि कटारे का मामला सिविल का है, क्रिमनल केस कैसे किया, सरकार डराना चाहती है।

Related Articles

Back to top button