बिहार में होगी शिक्षकों के 80 हजार से अधिक पदों पर बहाली, जानिए अपडेट
4PM न्यूज नेटवर्क: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीपीएससी ने 80 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर बहाली की योजना बनाई है। तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 21397 पद खाली रह गए हैं, जिन्हें चौथे चरण में शामिल कर भरा जाएगा। आपको बता दें कि अभी TRE-3 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है, TRE-3 में खाली पदों को चौथे चरण की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। दरअसल, तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 21397 पद खाली रह गए हैं, जिन्हें चौथे चरण में शामिल कर भरा जाएगा, अभी टीआरई-3 में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों जिला शिक्षाधिकारियों को खाली पदों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है। विभाग के पास जिलेवार खाली पदों का आंकड़ा पहुंच जाने के बाद चौथे चरण शिक्षक भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं इससे पहले बीपीएससी ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के जरिए 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली थी, जिन पर कुल 2.55 लाख शिक्षकों की बहाली की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BPSC ने टीआरई-4 के तहत सबसे अधिक गणित, संगीत और खेल शिक्षकों के करीब 11 हजार से अधिक पदों को भरने की तैयारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- चौथे चरण के तहत कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं और 9 से 12वीं तक के शिक्षक के पदों पर बहाली की जाएगी।
- वहीं एससी-एसटी विभाग की तरफ से संचालित स्कूलों में भी खाली पद भरे जाएंगे।