7 बजे तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने एक बार फिर से इशारों ही इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा है..... आशीष पटेल ने सोशल मीडिया....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने एक बार फिर से इशारों ही इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा है….. आशीष पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय सिंह और सूचना निदेशक शिशिर सिंह के नेतृत्व में आज खिलौने में फिर चाबी भरी गई….. जिसके बाद खिलौना फिर से चलने लगा है…..
2… उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में परचम लहराने के बाद अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं….. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग मंगलवार को मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है….. जिसके बाद इस सीट पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी…..
3… हापुड़ में बीजेपी विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का टोल कर्मचारियों पर पारा हाई हो गया….. विधायक ने टोल कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई….. कहा- स्थानीय लोगों से टोल लिया तो वह खुद टोल फ्री कराएंगे…..
4… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को डीएवी कॉलेज में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल हुए….. बता दें कि सीएम ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह ने अपना शीश दिया…. लेकिन भारत का शीश बचा दिया….
5… बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादास्पद बयान दिया….. जिसके बाद कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ घटिया और शर्मनाक बयान दिया है… ये केवल प्रियंका गांधी के लिए नहीं ये देश की हर बेटी के खिलाफ बीजेपी…. और रमेश बिधूड़ी की महिला विरोधी संकीर्ण विचारधारा है….
6… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कौन सी माफी मांगी है उन्होंने….. उन्होंने प्रियंका जी पर इतना अभद्र बयान दिया….. फिर आतिशी पर इतना अभद्र बयान दिया….. वह आदतन महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करते हैं…. और आपराधिक सोच रखते हैं….
7… समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सोमवार को बहस नहीं हो पाई….. परिवादी के मौका मांगने पर एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तिथि तय कर दी है…..
8… लखनऊ शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों से मुक्त कराने की आवाज लगातार उठती जा रही है…. पिछले दिनों मेयर ने डीएम को पत्र लिखकर लखनऊ में रह रहे अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्याओ की जांच के लिए कहा था….. तो वहीं अब लखनऊ पूर्वी से विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सीएम से मिलकर इस बात पर संज्ञान लेने की बात कही है…. ओपी श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी पूर्वी विधानसभा में बांग्लादेशियों और उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों से मुक्त कराने की बात रखी है….
9… गोरखपुर के रामनगर से सोमवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ करते हुए…. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने निषाद समाज के लोगों को आरक्षण के अधिकार के लिए जाग जाने की अपील की….. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि एकता में बल होता है…. कुछ विभीषण ऐसे हैं जो जाकर ऊपर कह रहे थे कि निषाद कहीं नहीं हैं….. आंख मूंदकर वोट दे देंगे…..
10… उत्तर प्रदेश कांग्रेस में संगठन पुनर्गठन की तैयारी शुरू हो गई है…. पिछले दिनों संगठन की सभी कमेटियां भंग कर दी गई थी…. संगठन के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 7 दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं…. इस दौरान वह लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर संगठन के पुनर्गठन की तैयारी की समीक्षा करेंगे…..