मंहगे डिजाइनर कपड़ों से परहेज करती हैं मृणाल
सीता रामम और हाय नन्ना जैसी फिल्मों में काम कर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अगली बार विजय देवरकोंडा के साथ फैमिली स्टार में नजर आएंगी। मृणाल अपने बेबाक बयान को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में अभिनेत्री को इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर कटाक्ष करते देखा गया था। वहीं अब अभिनेत्री ने अपने आउटफिट पर खर्च किए जाने वाले पैसों का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा कि उनका मानना है कि कपड़े खरीदना पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है और उन्होंने कभी भी आउटफिट पर दो हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने खुलासा किया कि वह महंगे डिजाइनर कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करती हैं क्योंकि कोई उन्हें दोबारा नहीं पहनता है। इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने अपनी पहनी हुई ड्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ये मेरे कपड़े नहीं हैं। मैं एक टॉप पर अधिकतम 2000 रुपये खर्च करती हूं। मुझे लगता है कि यह भी बहुत ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा, क्योंकि जो भी चीज महंगी होती हैं, आप उसे बार-बार नहीं पहन सकते। हां, आपके वॉर्डरोब में एक क्लासिक स्टेटमेंट कलेक्शन रखना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए एक ब्रांड पहनना पैसे की बर्बादी है। मृणाल ठाकुर ने अपनी बात में आगे जोड़ा, मैं उन पैसों को भोजन, कुछ पौधों, घर या ऐसी जमीन पर निवेश करना चाहूंगी जहां मैं खेती कर सकूं। अगर मेरी अलमारी में 1000 चीजें हैं तो उनमें से पांच चीजें स्टेटमेंट चीजें होंगी। अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह स्टाइलिश रहने और महंगे कपड़ों पर खर्च करने से बचने के बीच संतुलन बनाकर चलती हैं।
मृणाल ने लोगों को सुझाव देते हुए कहा, आपको स्मार्ट होना होगा और आप ऐसी किसी भी चीज में निवेश नहीं कर सकते जो चलन में है। यह चलन सिर्फ छह महीने, एक साल तक रहेगा और चला गया। काम के मोर्चे पर मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्म फैमिली स्टार 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।